IPC धारा 307 - हत्या का प्रयाश करना (ATTEMPT TO MURDER)
जो कोई किसी की हत्या करीत करने के आशय से कोई कार्य करता है जिससे किसी की हत्या हो सकती थी तो उसपर IPC कि धारा 307 के तहत हत्या के प्रयाश करने का आरोप लगता है |
307 IPC IN HINDI |
EXAMPLE - अगर कोई किसी भी तरीके से या कोई हत्यार से किसी को मारने का प्रयास करता है और वो बच जाता है तो धरा 307 का केश उसपर लगेगा IPC के तहत |
दूसरी बात ये हत्या यानि धरा 302 से ज्यादा पेचीदा है क्योकि हत्या में गवाह नहीं भी मिले लेकिन इसमें गवाह तो खुद आरोप लगाने वाला होता है जो हत्या में बच गया है
सजा - जुर्म साबित होने पर दस वर्षो तक कि सजा हो सकती है तथा जुर्माने से भी दण्डनीय होगा |
0 comments:
Post a Comment