अध्याय 2 (6-52A)
धारा34
धारा 34 सामान्य आशय को अग्रसर करनें में कई ब्यक्तियों द्वारा किया गया कार्य - जब कोई अपराधिक कार्य कई ब्यक्तियों द्वारा अपने,सबके समान्य आशय को अग्रसर करनें में किया जाता है ,तब ऐसे ब्यक्तियो में हर ब्यक्ति उस कार्य के लिए उसी प्रकार दायित्व के अधीन है, कि मनो वह कार्य उसी ने कियाहै |
धारा 34 IPC (इंडियन पेनल कोड ) के अध्याय 2 (साधारण स्पष्टीकरण) के अन्तर्गत आता है जिसमें धारा 6 से धारा 52 A तक का वर्णन है |
0 comments:
Post a Comment